November 17, 2024

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 5 साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार व उनकी टीम ने 5 वर्ष पहले की चोरी के एक मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजय उर्फ भाटी है जो फरीदाबाद की यादव कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ चोरी के कई मुकदमे दर्ज है।

आरोपी अभी चोरी के एक मुकदमे में जेल की सजा काट रहा था। मामलों की तफ्तीश के दौरान सामने आया कि पल्ला थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा वर्ष 2018 में दर्ज हुआ था जिसमें आरोपी अजय ने एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।