November 14, 2024

पीसीएस एग्जाम 2023 की अंतिम तिथि बढ़ी, 8 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

New Delhi/Alive News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस एग्जाम 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 8 नवंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वे अब 8 नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in उपलब्ध हैं

एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष (कुछ पोस्ट 33 वर्ष) से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

जनरल कैटेगरी एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये एवं मध्य प्रदेश से आने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा। शुल्क के अतिरिक्त उम्मीदवारों को 40 रुपये पोर्टल चार्ज देना होगा। अगर उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें 250 रुपये का भुगतान करके उसमें करेक्शन कर सकते हैं।