Lifestyle/Alive News: बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा बच्चों में बीमारियां बढ़ रही है। ज्यादातर सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, आंखों में जलन और सांस से संबंधित मरीज सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों ने इस दौरान बच्चों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजों के सेवन से बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। बृहस्पतिवार को करीब शाम 4 बजे सेक्टर-11 का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 330 दर्ज किया गया, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद खराब माना जा रहा है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण बीमार बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है, बीके अस्पताल में बृहस्पतिवार को शिशु रोग विशेषज्ञ के के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन नजर आई। सेक्टर-22 से इलाज के लिए पहुंची सोनम ने बताया कि उनकी 6 वर्षीय बेटी पिछले 3 दिनों से बीमार है, तेज बुखार और सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए पहुंची हैं। वहीं डबुआ कॉलोनी से बीके अस्पताल पहुंची रूचि ने बताया कि उनके 8 वर्षीय बेटे की आंखों में जलन हो रही है, जिसके इलाज के लिए पहुंची हैं। अस्पताल में भीड़ होने के कारण काफी मशक्कत के बाद इलाज मिल पा रहा है।
बच्चों को ध्यान रखने की है आवश्यकता
बीके अस्पताल के बाल विशेषज्ञ डॉ संध्या ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें। इसके अलावा हरी सब्जियों और पोष्टिक भोजन का सेवन करें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। सावधानी बरत कर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।