January 13, 2025

कराटे प्रतियोगिता में 4 खिलाडिय़ों ने हांसिल किया गोल्ड मेडल

Faridabad/Alive News : खेल परिसर में आयोजित हुई जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2016 में शनिवार को बल्लभगढ स्थित कराटे प्लेनेट एकेड़मी के 4 खिलाडियों ने गोल्ड मेडल हांसिल किया। कोच दिवाकर सैनी ने पदक हांसिल करने पर खिलाडियों को बधाई दी। खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि खेल विभाग द्वारा हुड ग्राउड स्थित खेल परिसर में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2016 का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कराटे प्लेनेट एकेड़मी के खिलाडी विपिन 16 वर्षीय ने 69 किलोग्राम भार, वासुदेव 14 वर्षीय 56 किलोग्राम भार, लक्ष्य 17 वर्षीय ने 58 किलोग्राम भार में, सिधांशु 19 वर्षीय 65 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल हांसिल किया।

दिवाकर सैनी ने बताया कि विजेता खिलाडी अगले माह रेवाडी में आयोजित होने वाली स्टेट कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगें। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि स्टेट में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए कड़ा अ यास करें।