Faridabad/Alive News: तरुण निकेतन के प्रांगण में रामनवमी व दशहरे का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य रंजना सोबती ,उप प्रधानाचार्य राधा चौहान एवं प्रधान अध्यापिका स्वाति चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में दुर्गा माता के नौ स्वरूपों के दर्शन कराये गये । विद्यार्थियों ने महिषासुर के अंत का गायन के साथ नृत्य प्रस्तुत किया । रामचंद्र के संपूर्ण जीवन के चित्र का वर्णन बहुत सुंदर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम इतना अच्छा था कि तालियों की गड़गडाहट से प्रांगण गूंज उठा। अध्यापकों ने भी बच्चों को रामायण के बारे में चौपाइयों के द्वारा ज्ञान दिया व अनुवाद सहित समझाया। बच्चों ने श्री रामचंद्र जी के जीवन लीला को सचित्र प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया । लव कुश लीला का भी प्रदर्शन किया गया। अंत मे रावण दहन द्वारा बच्चों को बुराई पर अच्छाई का संदेश दिया। बच्चों का उत्साह देखते ही बना। बच्चों के नारों ने तरुण प्रांगण को श्रीरामय कर दिया। अंत में प्रधानाचार्य रंजना सोबती ने विद्यार्थियों को दुर्गा के सभी अवतारों का वर्णन करते हुए। रामलीला का भी व्याख्यान किया बच्चों को सत्य की राह पर चलने की सीख दी । प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों की सरहाना करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।