November 15, 2024

नो पार्किंग में वाहन करने वाले 728 वाहन चालको के काटे चालान

Faridabad/Alive News: ट्रैफिक पुलिस टीम ने एक दिन में रॉन्ग पार्किंग के 728 वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान वाहन चालको के चालान काटे गए। जिसमें रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन, ओवर स्पीड, इत्यादि के चालान किए गए है। साथ ही ऑटो के यूनिक कोड के रजिस्ट्रेशन कराने वाले 535 ऑटो पर यूनिक कोड लगया है।

पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 2066 वाहन चालको के चालान किये गए। जिसमें 932 ई-चालान और 1134 पोस्टल चालान काटे गए है। ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो का यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन कराने वाले 535 ऑटो के यूनिक कोड लगाए है। अब तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले 4831 ऑटो के यूनिक कोड लगाए जा चुके है।

इस दौरान वाहन चालको को समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइव, नो-एंट्री में प्रवेश न करें। दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के यात्रा न करे। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि नो-एंट्री में प्रवेश की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण कई बार दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है।

इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं। इसलिए बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।