New delhi/Alive News: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओ को लेकर एक अहम फैसला लिया है। जिसमे बताया जा रहा है कि प्राइवेट स्टूडेंस के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 18 अक्टूबर 2023 तक कर दिया गया है।ऐसे में स्टूडेंट्स बिना लेट किये अपने फॉर्म के साथ साथ अपनी फीस बह जमा करवा सकते हैं।
इस संबंध में बोर्ड ने सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर आधिकारिक नोटिस जारी किया है। स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं।सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला, आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों से प्राप्त विभिन्न अभ्यावेदन पर विचार करने के बाद लिया है। इसके तहत, कक्षा 10, 12 के प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बिना विलंब शुल्क के 18 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी है।
वहीं अंतिम तिथि बीतने के बाद स्टूडेंट्स को एक और मौका देने का फैसला किया गया है। इसके तहत, अंतिम तिथि बीतने के बाद लेट फीस के साथ 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म जमा करने की विंडो एक बार फिर खोली जाएगी। अब निजी स्टूडेंट्स 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 तक अपने आवेदन पत्र सबमिट कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा प्राइवेट अभ्यर्थियों के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 12 सितंबर को शुरू की गई थी।
बता दें कि हाल ही में बोर्ड ने शीतकालीन स्कूलों के प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है। इसके अनुसार, इन स्कूलों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 14 नवंबर, 2023 से शुरू होंगी। इस संबंध में बोर्ड ने आधिकरिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है।