फरीदाबाद के लोगों का त्योहारी सीजन होगा खास, मनोरंजन के साथ-साथ शॉपिंग का भी मिलेगा मौका
Faridabad/Alive News: फरीदाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए त्योहारी सीजन में ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट अगले तीन महीनों में बैक-टू-बैक कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
यह आयोजन अपने दोस्तों के साथ साथ परिवार के लोगों की त्योहारी खुशी को दोगुना कर देगा। इसमें कल्चरल परफॉर्मेंस, लाइव म्यूजिक शो, फूड फेस्टिवल और शॉपिंग सहित अन्य कई चीजें शामिल है। नवरात्रि, करवाचौथ दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर खास तैयारियां की जा रही है।
ओमेक्स अपने कार्यक्रमों की शुरुआत नवरात्रि के साथ कर रहा है। सबसे पहले नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दुर्गा पूजा, बॉलीवुड गायकों, डांस ग्रुप द्वारा लाइव परफॉर्मेंस और डांडिया नाईट शामिल है। करवा चौथ अक्टूबर को लेकर सजावट, महिलाओं के लिए मेहंदी और संगीत का भी आय़ोजन किया जाएगा। दिवाली कार्निवल 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक फन, फूड और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट मार्केट में सभी वर्ग के लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ शॉपिंग की व्यवस्था की गई है।
क्या कहना है ओमेक्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर का
ओमेक्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा कि त्योहारी सीज़न के लिए हम अपने रोमांचक कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट हमेशा यादगार अनुभव प्रदान करता है। हम सभी को फ़रीदाबाद में हमारे साथ शामिल होने और एक शानदार उत्सव का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। डांस स्ट्रीट में 5 नवंबर को विभिन्न ग्रुप 20 से अधिक डांस परफॉर्मेंस देंगे। गेम स्ट्रीट में 18 नवंबर से 26 नवंबर तक 15 खेल प्रतियोगिताओं और विजेताओं तथा प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र दिये जाएगे।
उन्होंने बताया कि मशहूर हास्य कलाकार हर्ष गुजराल 25 नवंबर को मंच पर दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगे। दिसंबर के मध्य में फरीदाबाद का सनबर्न टूर भी आयोजित किया जाएगा। 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक क्रिसमस कार्निवल और न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा। इसमें लाइव सांता, डांस और म्यूजिक, सांता और कार्निवल परेड, सुंदर सजावट आदि से रोशन किया जाएगा। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में सबसे बड़ा क्रिसमस ट्री लगाया जाता है, जो दिल्ली-एनसीआर के लोगों केे बीच आकर्षण के केंद्र बनता है। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सिर्फ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं है बल्कि स्थायी यादें बनाने की जगह है।