Faridabad/Alive News: सेक्टर-21 डी ने अपने एरिया के GYM मे व्यायाम करने वाले युवाओं को नशे से होने वाली हानि और साइबर फ्रॉड, महिला विरुद्ध अपराध और नशा के संबंध में जागरुक किया है।साथ ही युवाओं को रोंग पार्किंग, रोंग ड्राइविंग, साइबर अपराध, डायल-112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।पुलिस टीम ने युवाओं को नशे के चंगुल से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
पुलिस टीम द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से भी आमजन को नशे के दुष्प्रभाव तथा उससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जागरूकता अभियान का समापन किया गया जिसपर सभी युवाओं ने पुलिस टीम द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।