Job/Alive News: एसबीआई ने क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पिछले साल के पैटर्न को देखते हुए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा। साथ ही आवेदन करने की तिथि भी घोषित कर दी गयी है। जिसकी मदद से उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस खबर को विस्तार से।
एसबीआई की ओर से पिछले वर्षों बंपर पदों पर भर्ती निकाली जाती रही है। जहां वर्ष 2022 में 5008 पद, 2021 में 5000 पदों पर भर्ती निकाली गयी थी वहीं वर्ष 2020 में 8904 पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि एसबीआई की ओर से इस वर्ष भी बैंकिंग सेक्टर में क्लर्क के बंपर पदों पर भर्ती निकाली जा सकती है।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री उत्तीर्ण की हो और साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
एसबीआई क्लर्क भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। अंत में उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।