November 18, 2024

स्वच्छता प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में महाविद्यालय के एन सी सी, नेवल विंग के द्वारा ऑयल इंडिया, आर एंड डी सेंटर, फरीदाबाद के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कई कार्यक्रम कराए गए। ‘स्वच्छता ही सेवा – कचरा मुक्त भारत’ थीम पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

स्लोगन लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं के अलावा नुक्कड़ नाटक और रैली भी निकाली गई ताकि विद्यार्थियों और आम जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जा सके। स्लोगन लेखन में एनसीसी कैडेट मनीषा ने बाजी मारी और उसे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर और नेवल विंग के एएनओ सब लेफ्टिनेंट डॉ अमृता के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

साथ ही साथ एनसीसी ए एन ओ डॉ अमृता ने एनसीसी कैडेट को अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई और विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।