Ambala(Haryana)/Alive News: मथुरा में हुए हादसे के दौरान ट्रेन संचालन के समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर पाबंधी लगा दी गयी है। अम्बाला मंडल के रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया का कहना है कि ट्रेन संचालन से जुड़े हरेक कर्मी को विशेष हिदायते दी गयी हैं। साथ ही उन्हें ट्रेन संचालन के दौरान पूरी तरह से चौकस रहने और मोबाइल का इस्तेमाल न करने को कहा गया है।
वीसी के माध्यम से रेलवे ने ये निर्देश जारी किए। चालकों व परिचालकों को भी जानकारी देने का काम शुरू कर दिया है।गनीमत ये दो-तीन दिन पहले ट्रेन संचालन के लिए इंजन पर चालक मोबाइल पर वीडियो देख रहा था।इस दौरान युवक ने अपना बैग उस जगह रख दिया जहाँ ट्रेन को चलने का लीवर लगा था। ऐसे में बैग का भार लीवर पर पड़ा जिसकी वजह से ट्रेन चल पड़ी और पटरी को पार करते हुए प्लेटफार्म पर चढ़ गयी।
इस कारण इंजन सहित रेलवे संपत्ति को नुकसान हुआ, लेकिन चालक की जान बच गई। रेलवे ने जब इस मामले की जांच करवाई और इंजन में लग कैमरे की फुटेज खंगाली तो सामने आया कि हादसे से ठीक पहले ट्रेन का चालक मोबाइल में व्यस्त था।
टीमें होंगी तैनात
मंडल रेल प्रबंंधक ने बताया कि ट्रेन संचालन के दौरान विशेष टीमें निगरानी करेंगी। इनका मंडल स्तर पर गठन कर दिया गया है जोकि रात के समय ट्रेन के इंजन में चढ़कर चालक और परिचालक से मंत्रणा करेंगी कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। इस दौरान टीम इंजन के साथ अगले स्टेशन तक भी जाएगी। इस दौरान यह भी देखा जाएगा कि कहीं चालक व परिचालक मोबाइल पर तो व्यस्त नहीं रहते। बाकायदा ट्रेन स्तर पर इसकी रिपोर्ट भी मंगवाई जाएगी।