April 21, 2025

तरूण निकेतन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी उत्सव

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित, तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर स्कूल के नन्हें छात्र रंग-बिरंगी पोशाको में सज्जे हुए काफी मनमोहक लग रहे थे। वहीं स्कूली छात्रों द्वारा इस मौके को और भी खास बनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

24 August Photo-2

जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल के नन्हे कान्हा ने अपने चंचल स्वभाव और मनभावन नृत्य मुद्राओं से सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने ‘ओ राधा तेरी चुनरी, ओ राधा तेरा चलना’ और ‘कान्हा बंसी बजाये राधा दौड़ी चली आये’ गाने पर डांस परफॉरमेंस देकर सभी का दिल जीत लिया।

24 August Photo-3

इसके पश्चात स्कूल प्रागंण में बंधी हुई दही हांडी बच्चों ने फोड़ी और जमकर जन्माष्टमी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर स्कूल की वाईस प्रिंसीपल स्वाती तंवर ने छात्रों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते छात्रों को जन्माष्टमी के महत्व को समझाया। इस मौके पर सभी छात्रों के साथ प्राइमरी विंग के सभी टीचर मौजूद थे।