November 26, 2024

पांच और छह अक्टूबर को सूरजकुंड में ग्रामीण विकास मंत्रालय का चिंतन शिविर

Faridabad/Alive News: ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 5 व 6 अक्टूबर को सूरजकुंड में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस चिंतन शिविर में ग्रामीण विकास से जुड़े देशभर के राज्यों के प्रतिनिधि व मंत्री शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव शैलेस कुमार सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया व व्यवस्थाएं देखी।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल के लिए तय किए गए कन्वेंशन सेंटर, ठहरने की व्यवस्था, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग भी ली और मीटिंग में कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, उपयुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा सहित पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।