Faridabad/Alive News: सोमवार को गांव अरुआ के राजकीय पशु औषधालय में यूनिट लेवल किसान मेला और एक दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। मेले में लगभग 200 विभिन्न पशुओ जैसे गाय, भैंस, कुत्ता, भेड़, बकरी तथा घोड़ों का अलग-अलग बीमारियो के लिए शल्य चिकित्सा एवं इलाज लुवास हिसार के विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
जिला के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ विरेन्द्र सहरावत ने बताया कि मेले में पशुओं की विभिन्न समस्याएं बांझपन, परजीवियों की समस्या, गर्भाधान की जांच, थनैला, सरन की जांच की गई। जागरूकता अभियान के तहत पशुपालकों को खनिज मिश्रण के बारे में जागरूक किया गया।
पशु मेले में ये रहे मौजूद
पशु मेले में जिला के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ विरेन्द्र सहरावत एवं उपविभागीय अधिकारी डॉ विनोद दहिया, लुवास के वैज्ञानिकों की टीम में डॉ. रेखा दहिया, प्रभारी, पशु विज्ञान केंद्र, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. प्रवीण सांगवान, डॉ. जसमेर, डॉ रघुराज डागर , डॉ पवन शर्मा, डॉ सतीश अहलावत,
मेले की संयोजिका डॉ. रेखा दहिया सहित अन्य मौजूद रहे।