December 28, 2024

ड्यूटी से गैर-हाजिर मिले तीन पटवारी सस्पेंड, दो को कारण बताओ नोटिस जारी

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त ने अजरौंदा स्थित पटवार घर का पिछले सोमवार को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान फरीदाबाद शहर के पटवारी प्रतीक मंगला व अजरौंदा के पटवारी कृष्ण पाल ड्यूटी से गायब मिले थे। इन पर कार्रवाई करते हुए दोनों पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं अलग-अलग मामलों में शिकायत मिलने पर तीन पटवारियों को सस्पेंड भी किया गया है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि गौच्छी के पटवारी मनोज कुमार के सहायक को रिश्वत लेते एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा पकड़ा गया था। इसके बाद इस मामले में मनोज कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं प्याला गांव के पटवारी रविंद्र कुमार की समय पर कार्य न करने की शिकायत मिली थी और इसी आधार पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही बल्लभगढ़ के पटवारी आदेश के खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायत मिली थी।

इस पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में जांच के आदेश दिए गए थे। जांच के बाद पटवारी आदेश को सस्पेंड कर दिया गया है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार, समय पर आमजन का कार्य न करना और अनुशासनहीनता जैसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में सभी कर्मचारी आमजन का कार्य समय से करें ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोई शिकायत है तो वह किसी भी समय संपर्क कर सकता है।