November 17, 2024

छात्राओं को महिला अपराध के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में 112 एप, साइबर क्राइम, पॉक्सो, सेल्फ डिफेंस, सेक्सुअल हैरेसमेंट सहित विभिन्न विषयों पर विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया।

विद्यालय की जे आर सी एवम एस जे ए बी अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज सराय ख्वाजा एस एच ओ संदीप कुमार एवम उनकी टीम के सदस्यों ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी निजी इनफॉर्मेशन, अपनी पिक्स तथा कोई सूचना किसी को भी न दें न ही किसी अपरिचित की बातों में आएं।

इसी प्रकार अपरिचित व्यक्ति, लिंक अथवा साइट से कुछ भी डाउनलोड न करें क्योंकि ऐसे लिंक और साइट अधिकतर फ्रॉड होती है और आप के लिंक पर जाते ही आप की सारी इनफॉर्मेशन हैक कर ली जाती है और यहां तक कि आप के अकाउंट से सारी धनराशि भी निकाल ली जाती है। एस एच ओ संदीप ने कहा कि आप सब को एक लिंक सांझा किया है लिंक पर क्लिक करते ही आप 112 एप मोबाइल में डाउनलोड कीजिए और किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि आप की लोकेशन पर तुरंत उपलब्ध होगी।

आप इस ऐप के बारे में अपने पारिवारिक जनों को भी बताएं कि वे भी इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें और हरियाणा सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा छात्राओं से कहा कि आपने समझदारी दर्शाते हुए अपने साथ होने वाली कोई भी अप्रिय घटना को अपने अध्यापकों, अपनी माता और पिता को अवश्य बताना है। आपके अध्यापक, माता, पिता आप के सब से अच्छे मित्र और शुभचिंतक हैं।

इसलिए आप इन से अपनी कोई भी बात न छिपाएं। आप को कोई विद्यालय आते जाते समय तंग करता है अपना मोबाइल नंबर देने के लिए बाध्य करता है तो आप 112 एप, दुर्गा शक्ति एप एवम महिला एंड चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और 1091 पर डायल करके सहायता प्राप्त कर सकती हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने अपने सभी अध्यापकों, एस एच ओ सराय ख्वाजा संदीप कुमार का अभिनंदन करते हुए हार्दिक स्वागत किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेषतः सभी छात्राओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।