January 13, 2025

कृष्णजन्माष्टमी के त्यौहार को जिले में शांतिपूर्ण मनाने का आयोजन किया

Faridabad/Alive News : जिलाधीश चन्द्रशेखर ने आगामी 25 अगस्त 2016 को पडऩे वाले श्री कृष्णजन्माष्टमी के त्यौहार को जिले में शांतिपूर्वक मनाने तथा मन्दिरों में संभावित श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की स्थिति में जनशांति में बाधक होने वाले किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तीन एच.सी.एस. स्तर के कार्यकारी मैजिस्ट्रेट्स को क्षेत्रवार बतौर डयूटी मैजिस्टे्रट्स लगाने के आदेश जारी किए हैं। चन्द्रशेखर द्वारा यह आदेश आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।)तथा 23 (।।)के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। सम्बन्धित डयूटी मैजिस्ट्रेट के साथ उसी क्षेत्र के उप पुलिस आयुक्त की डयूटी भी लगाई गई है।

इन आदेशों के अनुसार नगर निगम के सचिव भारत भूषण गोगिया को डीसीपी, एनआईटी सहित इसी क्षेत्र में, नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद जोन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन को डीसीपी सैन्ट्रल सहित इसी क्षेत्र में तथा नगर निगम बल्लबगढ़ जोन के संयुक्तायुक्त महाबीर प्रसाद को डीसीपी बल्लबगढ़ सहित इसी क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है। जिला के दोनों उपमण्डल फरीदाबाद व बल्लबगढ़ के सम्बन्धित उपमण्डल अधिकारी (ना0 ) अपने-अपने उपमण्डल में इस सम्बन्ध में बतौर ओवरऑल इंचार्ज होंगे। सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट्स आवश्यकता पडऩे पर कार्यकारी मैजिस्ट्रेट के रूप में आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत उन्हें प्राप्त शक्तियों का प्रयोग कर सकेंगे।