November 16, 2024

फरीदाबाद: युवक के एनकाउंटर के विरोध में विधायक सहित समाजसेवियों ने दिया धरना, कि कार्यवाही की मांग

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए युवक को लेकर विभिन्न राजनैतिक दल के नेताओ ने घटना की जमकर निंदा की और बीके अस्पताल पर पहुंचकर पुलिस के विरोध में धरना दिया तथा एनकाउंटर में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने की मांग की। जब पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आश्वासन के बाद भी घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज नहीं किया तो मृतक युवक के गाँव पावटा मोहताबाद पर सोमवार को सुबह न्याय के लिए पंचायत रखी गयी है। इस निर्णय के बाद लोग बी.के चौक धरनास्थल से उठे।

कांग्रेस के बड़खल विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में लायन आर्डर ख़राब हो चुके हैं। निर्दोष लोगों के पुलिस द्वारा एनकाउंटर किये जा रहे हैं, जिस युवक को पुलिस ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा है वह कोई क्रिमिनल नहीं था। फिर भी पुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए युवक के गांव में जाकर घर से 100 मीटर की दूरी पर एनकाउंटर किया है। जो अब मामला उच्च अधिकारियों के जांच का विषय है। तब तक के लिए ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर जांच करनी चाहिए।

बी.के अस्पताल पर एनकाउंटर मामले में पहुंचे NIT विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा ने धरना प्रदर्शन पर बैठने के बाद कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस की जनता पर जायती हो रही है। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में अंतर आया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनके द्वारा सवाल लगाया था कि 1 जनवरी 2015 से लेकर 28 अगस्त 2023 तक पुलिस ने हरियाणा में 33 एनकाउंटर किये हैं। फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 6 लोगो के एनकाउंटर पुलिस द्वारा किये गए हैं। उन्होंने इस हादसे पर पुलिस की निंदा की। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर पहले पुलिस उच्च अधिकारियों से बातचीत में सहमति बनी थी कि इस मामले में FIR की जायेगी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने भी सहमति दी थी

उसके बाद मजिस्टेट इन्क्वारी के लिए भी मजिस्टेट नियुक्त किया गया था। लेकिन मजिस्टेट के जाने के बाद पुलिस ने FIR करने से इंकार कर दिया। इस मामले में पुलिस की गलती सामने निकल कर आ रही है और पुलिस से एक निर्दोष युवक की हत्या की गई है, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, वह लोग शांत नहीं बैठे वाले हैं। धरना प्रदर्शन के समय बीके चौक पर पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, धर्मवीर भड़ाना, अहसान कुरैशी, भारत भूषण आर्य, सतपाल भामला और पावटा मोहताबाद गांव के सरपंच सहित सैकड की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।