November 25, 2024

निपुण गुर्जर पर डबुआ थाने में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने निपुण गुर्जर और उसके साथियों की तलाश की शुरू

Faridabad/Alive News: एक व्यक्ति को प्रोपर्टी के मामले में एक बुजुर्ग महिला की मदद करना उस समय भारी पड़ा, जब वह व्यक्ति बुजुर्ग महिला के घर वकील के रूपए लेकर आ रहा था और कुछ युवकों ने गाजीपुर के पास खाली मैदान में घेर कर मारपीट की और तेज धारदार हथियार से गर्दन काटने का प्रयास किया तथा 9500 रूपए छीन लिये। थाना डबुआ पुलिस ने शिकायत के आधार पर शनिवार को आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर धरपकड शुरू कर दी है।

फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले विकास कुमार ने पुलिस को शिकायत थी कि निपुण गुर्जर उर्फ़ निपुण आर्य ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट कर 95 सौ रुपए छीन लिए और साथ ही तेजधार हथियार से उनकी गर्दन काटने की भी कोशिश की।

यह घटना शनिवार सुबह के करीब साढ़े सात बजे की है, जब विकास कुमार बुजुर्ग महिला रेनू देवी के घर से वकील के रूपए लेकर आ रहा था, तो गाजीपुर गांव के पास खाली मैदान में निपूण और उसके 4 -5 साथियों ने रास्ता रोककर विकास से मारपीट करने लगे और कहा कि अगर बुजुर्ग महिला की मदद करेगा तो तुझे जान से मार देंगे। मारपीट के दौरान विकास कुमार पसली में गंभीर चोट आई है। उसे बी.के अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। विकास कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

बता दें कि बुजर्ग महिला रेनू देवी ने निपुण गुर्जर, अमित भड़ाना तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ थाना सारन में धोखे से रजिस्ट्री अपने नाम कराने की शिकायत दी हुई है और विकास कुमार इस मामले में बुजर्ग महिला की मदद कर रहा था।

इस मामले से पहले निपुण गुर्जर ने अपने आपको बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता संतोष यादव और विकास कुमार पर कई झूठे गंभीर आरोप भी लगाए थे लेकिन सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए और इधर विधवा बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करवाने बारे में भी निपुण गुर्जर और इसके अन्य साथियों की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कर रहे हैं।