Faridabad/Alive News: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर – 86 में रविवार को स्थित एडोर हैप्पी होम्स सोसायटी में सीवर का गंदा पानी छोड़ने को लेकर रेजिडेंट और मेंटेनेंस स्टाफ के बीच जमकर कहासुनी हो गई। इस दौरान सोसायटी में रेंट पर रही एक महिला ने परविंदर नाम के व्यक्ति पर पीछे से हमला कर दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गयी । सोसायटी के लोगों ने बीच बचाव कर मामलाको शांत कराया साथ ही पीड़ित व्यक्ति परविंदर कुमार ने खेड़ी थाने में महिला के पूरे परिवार, बिल्डर मेंटेनेंस स्टाफ सहित 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई
दरअसल, पीड़ित व्यक्ति परम कुमार ने बताया कि सोसायटी में पिछले दो-तीन साल से सीवर की गन्दा पानी छोड़ा जा रहा है। गंदे पानी की निकासी के लिए बिल्डर द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां का मेंटनेंस स्टाफ सीवर की सफाई कराने की बजाए गंदा पानी सोसायटी, पार्क और ग्रीन बेल्ट में छोड़ रहा है। जिसका रविवार को सोसायटी के लोगों ने विरोध और मेंटनेंस स्टाफ से बात करने उसके ऑफिस गए। उसी दौरान वहां मौजूद 8- 10 लोग रेजिडेंट के साथ बदतमीजी करने लगे। उनमें से एक लड़का सोसायटी में रेंट पर अपनी फैमिली के साथ रहता है और वह भी मेंटनेंस स्टाफ के साथ मिलकर रेजिडेंट्स को भला बुरा कह रहा था। तभी पीछे से उसकी मां ने परम कुमार पर हमला कर दिया और जान से मरने की धमकी दी।
इसके अलावा रेजिडेंट सुनील मिश्रा ने बताया कि बिल्डर ने दो अलग अलग लाइसेंस पर दो नए प्रॉजेक्ट शुरु किए है, लेकिन सबका सीवर और पानी का कनेक्शन एक में कर दिया है। जिसका लोग विरोध कर रहे है। एडोर हैप्पी होम्स में 800 से अधिक फ्लैट है और करीब 4 हजार लोग रहते है। लोग हर माह बिल्डर को 2 हजार रूपये मेंटेनेंस चार्ज देते है, बाबजूद इसके यहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। यहां सोसायटी में कोई सुरक्षा नहीं है।
क्या कहना है एडोर हैप्पी होम्स मेंटेनेंस मैनेजर का
रेजिडेंट और मेंटेनेंस स्टाफ के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन इस बारे में हम आपको कोई जानकारी नहीं दे सकते।
-पुनीत गुप्ता, मैनेजर मेंटेनेंस एडोर हैप्पी होम्स।
क्या कहना है पुलिस का
इस संबंध में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। यदि एडोर की कोई शिकायत थाने में दर्ज होगी तो हम कानूनी नियमों के अनुसार कार्यवाही करेंगे।
-कृष्ण गोपाल, थाना प्रभारी, खेड़ी पुल