December 25, 2024

भुआपुर रोड पर कॉलेज बस में लगी आग, सभी छात्र सुरक्षित

Faridabad/Alive News: भुआपुर रोड पर एसलोन कॉलेज की बस में वायरिंग शॉर्ट के कारण कॉलेज की सीएनजी बस में आग लग गई। जिसके बाद डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के दिए गए आदेशों के तहत कार्रवाई करते हुए तिगांव थाना प्रभारी दलबीर सिंह व उनकी टीम ने शॉर्ट सर्किट के कारण कॉलेज बस में लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह में बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई की भुआपुर रोड पर एसलोन कॉलेज की बस में आग लग चुकी है। सूचना मिलते ही इआरवी टीम तथा तिगांव थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा तो बस में आग बहुत ज्यादा लगी हुई थी।

पुलिस टीम ने छात्रों तथा वहां पर खड़े लोगों को वहां से दूर हटाया ताकि किसी को किसी प्रकार की हानि न पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचित किया जिसपर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पूछताछ करने पर सामने आया कि यह कॉलेज बस दिल्ली से छात्र लेकर कबूलपुर आ रही थी। यह एक सीएनजी बस है जिसमें वेयरिंग शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी।

पुलिस के मुताबिक सभी छात्र सुरक्षित हैं और किसी को जान माल की कोई हानि नहीं हुई। क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस टीम द्वारा छात्रों को उनके कॉलेज तक पहुंचाने के लिए वहां से जा रहे वाहनों को रोककर उनमें बैठाया गया। वहां पर मौजूद छात्रों और ग्रामवासियों ने पुलिस टीम में फायर ब्रिगेड टीम का धन्यवाद किया।