November 24, 2024

CBSE BORD ने रिलीज की मार्किंग स्कीम, ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक

New Delhi/Alive News: सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 के सैम्पल पेपर जारी कर दिए हैं।बता दें कि यह सैंपल पेपर उनके लिए है जो इस साल की सीबीएसई की 10वीं या 12वींकक्षा का एग्जाम दे रहे हैं अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। ये सैम्पल पेपर फाइनल एग्जाम के लिए हैं। इनकी मदद से कैंडिडेट्स को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।

सैंपल पेपर भी हुए जारी

सीबीएसई बोर्ड ने सैम्पल पेपर के साथ ही परीक्षा की मार्किंग स्कीम भी रिलीज की है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं कि किस सब्जेक्ट में कितने मार्क्स का पेपर आएगा। ये स्कीम दसवीं और बारहवीं दोनों क्लासेस के लिए मौजूद है।

जानिए कब होंगे एग्जाम

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने अभी डिटेल्ड शेड्यूल जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एग्जाम करीब 55 दिन चलने के बाद 10 अप्रैल तक खत्म होगी।