January 11, 2025

K.L.Mehta कॉलेज में पोस्टर और कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं आयोजित

Faridabad/Alive News : एनआईटी स्थित के.एल.मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों की छात्राओं द्वारा आजादी के 70 वर्षो के दौरान विज्ञान के क्षेत्र में भारत की प्रगति पर पोस्टर, पावर प्वाईंट प्रैजेन्टेशन एवं कोलाज मेकिंग प्रतियोगिताओं में विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर प्रतियोगिता के साथ ही कई रंगारंग प्रोग्राम जैसे संगीत एवं नृत्य का प्रदर्शन कर इस कार्यक्रम को और भी रूचिकर और सफल बनाया।

20 August Photo-17

कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी.एस.सी. बायोटेक की सौम्या को प्रथम और भारती को द्वितीय पुरूस्कार मिला। पावर प्वाईट प्रैजेन्टेशन प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरूस्कार वैशाली, द्वितीय पुरूस्कार प्रतिभा और तृतीय पुरूस्कार प्रत्याशा को दिया गया। कोलाज मेंकिंग के लिए सोनिया सोलंकी को प्रथम और नेहा को द्वितीय पुरूस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या महोदय डॉ.वंदना मोहला एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मोनू दुआ और डॉ. शील सिंह ने इस कार्यक्रम को अपने प्रतिनिधत्व से सफल बनाया।