January 24, 2025

शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

Palwal/Alive News : सोमवार को शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वावधान में शहीद मदनलाल धींगड़ा भवन में स्वैच्छिक रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ प्रेम प्रकाश आश्रम के संत सुमित, समाजसेवी एम एल कथुरिया, एच डी एफ सी बैंक के मैनेजर गगन दास सहित अन्य ने सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। शिविर में कैंसर रोग विषेशज्ञ डा. नोवक गुप्ता, महिला चिकित्सक डा. निकिता गुप्ता के द्वारा सैकड़ों लोगो की स्वास्थ्य की विभिन्न जांच निशुल्क की गयी और साथ ही रक्तदान शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर में ई सी जी, हीमोग्लोबिन, शुगर, रक्तचाप आदि की जांच निशुल्क की गई। इस दौरान गाबा, उपप्रधान विनोद, संरक्षक अशोक सरदाना, सुभाष मदान, सुरेश सेठी, महासचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार अरोड़ा, सचिव सुरेंद्र गांधी,राजकुमार गांधी सहित अन्य मौजूद रहे।