September 21, 2024

नीट यूजीः सीट आवंटन का परिणाम जारी, उम्मीदवारों को 4 अगस्त से पहले करना होगा कॉलेजों में रिपोर्ट

New Delhi/Alive News: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2023 काउंसलिंग के सीट आवंटन के पहले राउंड का परिणाम जारी कर दिया है। पंजीकृत छात्र पहली सूची आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को 4 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अब एमसीसी पोर्टल पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। 31 जुलाई से 04 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। आवंटित संस्थानों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का सत्यापन 05 से 06 अगस्त से किया जाएगा। नीट यूजी काउंसलिंग के चार राउंड होंगे। राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। पहला राउंड 20 जुलाई को शुरू हुआ और आखिरी दौर 30 सितंबर को समाप्त होगा। राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 18 अगस्त को जारी किए जाएंगे।

उम्मीदवार ऐसे देख सकते हैं परिणाम
परिणाम देखने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर NEET UG 2023 काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें। एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं। पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।