September 29, 2024

अंजू को पिता ने भेजा वॉयस मैसेज, बोले- हेलो अंजू एक आखिरी बार मुझसे बात कर लो

New Delhi/Alive News: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाने वाली अंजू ने फातिमा बनकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। ऐसे में अब अंजू के पिता का दर्द छलक उठा है। उन्होंने कहा कि ‘अंजू मेरे से बात करो। हेलो अंजू एक बार मुझसे कांटेक्ट करो, मैं बात करना चाह रहा हूं तुमसे, लास्ट और फास्ट, बस मैं आखिरी बार बात करना चाह रहा हूं बस। एक बार मुझसे बात करो’। फिलहाल, इस मैसेज का अंजू ने जवाब नहीं दिया है।

कुछ दिनों पहले अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा था कि उनका बेटी से कोई रिश्ता नहीं है। हाल ही में गुरुवार को पाकिस्तान से अंजू का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह  बुर्के पहने नसरुल्ला और उसके कुछ दोस्तों के साथ डिनर करती नजर आ रही थी। वीडियो देखने के बाद अंजू के पिता ने उसे मैसेज किया। जिसका अंजू ने कोई जवाब नहीं दिया है। 

वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंची थी अंजू
बता दें अंजू के पिता गया प्रसाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर स्थित बोना गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 20 साल पहले अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी के अरविंद मीणा से की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। ऐसे में अंजू ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया। इसे लेकर पिता चिंता में है और अंजू से इस सवाल का जवाब जानने के लिए उससे बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। लेकिन फिर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्ला से उसकी दोस्ती हो गई। इसके बाद अंजू ने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया और 21 जुलाई को भिवाड़ी से दिल्ली पहुंची। इसके बाद यहां से अमृतसर पहुंचकर वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई। अगले महीने उसका वीजा खत्म होने जा रहा है। ऐसे में उसकी वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

पति से कहा था- मैं लाहौर में हूं, कुछ दिन में लौट आऊंगी
अंजू जब राजस्थान के भिवाड़ी में स्थित अपने घर से निकली थी, तो उसने पति अरविंद से कहा था कि वो जयपुर घूमने जा रही है। इसके बाद वो वॉट्सएप पर अरविंद से संपर्क में रही और बात करती रही। जब अंजू वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान पहुंच गई तो उसने पति को बताया कि वह लाहौर आ गई है। कुछ दिन में आ जाएगी।

इस्लाम अपनाकर अंजू से बनी फातिमा
पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने इस्लाम अपना लिया और वह अंजू से फातिमा बन गई। उसके कई वीडियो सामने आए, जिसमें वह बुर्का पहने दिख रही है। अंजू और नसरुल्लाह ने जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की कोर्ट में शादी की। मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने दोनों की शादी की पुष्टि की, जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा में नसरुल्लाह के घर पहुंचाया गया।