January 22, 2025

एबीवीपी का सदस्यता अभियान हुआ शुरू, आगामी 5 अगस्त तक चलेगा

Faridabad/Alive News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फ़रीदाबाद इकाई ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर एबीवीपी जिला संयोजक गायत्री राठौर ने बताया कि एबीवीपी द्वारा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। एबीवीपी का सदस्यता अभियान सालभर में एक बार चलाया जाता है जो हर संगठन का आधार है।

एबीवीपी म के जिला सह सदस्यता संयोजक सिद्धार्थ ने बताया कि एबीवीपी का सदस्यता अभियान तीन चरणों में आगामी 5 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत 5 हजार नये सदस्यों को एबीवीपी में शामिल किया जाएगा। मौजूद समय में पहला चरण स्कूली सदस्यता का रहेगा जो आगामी 5 अगस्त तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि एबीवीपी देशहित समाजहित व छात्र हित में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। एबीवीपी राष्ट्र पुननिर्माण के उद्देश्य के साथ कार्य करने वाला छात्र संगठन है इसलिए देशभक्ति के भाव ही संगठन की शक्ति है। जिससे विधार्थियों द्वारा बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है। एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर आठ विस्तारक व चार टोलियां बनाकर कार्य किया जा रहा है।