January 15, 2025

तरूण स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर जमकर थिरके छात्र

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद जिला के मुख्य सचिव डॉ.वेद प्रकाश राठी ने शिरकत की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय योग सस्ंथान की अध्यक्षा सरला ने कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ ही स्कूल के चेयरमैन कमल सिंह तंवर और डायरेक्टर हिमांशु सिंह तंवर के साथ ही प्रधानाचार्या पी.एल.सिंह व उप प्रधानाचार्या स्वाती तंवर के साथ ही राधा तंवर ने ध्वजारोहण किया।

इसके पश्चात स्कूल के चेयरमैन कमल तंवर ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए तिरंगे की शान को बनाए रखने के साथ ही अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बच्चो ने देश भक्ति से जुड़े हुए रंगा-रंग कार्यक्रम पेश करके सबके मन को देश भक्ति की भावना से भर दिया। इसके साथ ही स्कूल में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में रूप सिंह नागर, डॉ.एम.पी. सिंह, उमेश भाटी तथा उनके साथ आए हुए अन्य अतिथियों ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बच्चो को अवगत कराया तथा बच्चो केे द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना की तथा छात्रा के भाषण से प्रभावित होकर पंडित अवनेश शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूली छात्रों ने पौधारोपण के साथ ही रैली निकालकर व नाटक के जरिए सभी को जागरूक किया।