Delhi/Alive News:भारतीय वायु सेना की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 276 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नाॅन- टेक्निकल) में ग्रुप ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जाएंगी
एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 30 जून, को समाप्त हो रही है। इंडियन एयरफोर्स कल इस एग्जाम के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/index.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे, इसलिए कैंडिडेट्स समय रहते अप्लाई कर दें।
अगस्त में होगी परीक्षा
भारतीय वायु सेना की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा का का आयोजन 25, 26 और 27 अगस्त में आयोजित की जायेगी। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट में कुल 276 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्ती फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नाॅन- टेक्निकल) में ग्रुप ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जून,से शुरू हुई थी।
एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए देना होगा ये शुल्क
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, जो लोग एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।
एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उमीमदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – afcat.cdac.in पर जाना होगा। अब बुनियादी विवरण के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। अब आवश्यकतानुसार आवश्यक जानकारी भरें। इसके बाद, निर्धारित प्रारूप के अनुसार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान अपलोड करें। अब एएफसीएटी परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, एएफसीएटी 2 आवेदन पत्र जमा करें। फॉर्म जमा करने के साथ ही उसका एक स्क्रीन शॉट सेव रख लें।