January 17, 2025

यूथ फरीदाबाद संस्था के अध्यक्ष साहिल शहर के हर बड़े पार्कों तिरंगा लहराया

Faridabad/Alive News : 15 अगस्त -पूरे जिले में  देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। शहर के युवाओं में इस समारोह को लेकर काफी जोश देखा गया । यूथ फरीदाबाद संस्था के अध्यक्ष साहिल नम्बरदार ने अपनी टीम के साथ शहर के हर बड़े पार्कों तिरंगा लहरा देश भक्ति का सन्देश दिया ।

साहिल ने युवा को जागरूक करते हुए कहा कि हमें  महान स्वतंत्रता सेनानियों, देश पर जान कुर्बान करने वाले शहीदों, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय और डॉ अम्बेडकर जैसे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवा देश भविष्य हैं और युवाओं में देश भक्ति की भावना जितनी ज्यादा होगी उतना हमारा देश मजबूत होगा।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे  देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करें। इस मौके पर नितिन, रिंकू, सोनू, हैरी, राखी, नेता आदि मौजूद रहे ।