November 23, 2024

ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में 193 वाहनों के किये चालान

Faridabad/Alive News : ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के चालान काटकर उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ आए दिन किसी न किसी प्रकार का विशेष अभियान चलाकर उनके चालान काटे जा रहे हैं। इसी के तहत आगे कार्रवाई करते हुए डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने कल वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के वाहन चलाने वाले 156 तथा शराब पीकर यात्रा करने वाले 37 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे गए हैं। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के चालान काटे गए और उसके पश्चात शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।