Faridabad/Alive News: एसएसबी हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में अस्पताल के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एस.एस. बंसल ने शामिल होकर नर्सिंग स्टाफ व उनके परिजनों को नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में डा. एस.एस. बंसल ने नर्सिंग सुपरीडेंटेड प्रकाश शर्मा को फूलों का बुक्के भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और उनके कार्याे की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से समाज में डाक्टर को भगवान का स्वरूप कहा जाता है, उसी प्रकार से हर डाक्टर की सफलता में नर्सिंग स्टाफ का अह्म योगदान होता है क्योंकि डाक्टर के बाद नर्सिंग स्टाफ ही होता है, जो मरीजों की देखभाल कर उन्हें स्वस्थ करने में अपना योगदान देता है।
डा. बंसल ने कहा कि किसी भी अस्पताल को उच्च स्तर पर पहुंचाने में बेहतर नर्सिंग स्टाफ का होना बहुत जरूरी है और एसएसबी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ बहुत ही कुशल और सक्षम है। कार्यक्रम के दौरान डा. बंसल ने नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डायरेक्टर डा. सीमा बंसल ने नर्सिंग स्टाफ को नर्सिंग डे की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी हॉस्पिटल को अगर उच्च स्तर पर पहुंचना है, तो उन्हें न केवल अपने नर्सिंग स्टाफ की देखभाल करनी होगी बल्कि उनका सम्मान भी करना होगा क्योंकि संस्थान की सफलता में हर कर्मचारी का योगदान होता है और नर्सिंग स्टाफ दिन-रात एक करके मरीजों की देखभाल करते है, इसलिए सभी को उनका सम्मान करना चाहिए।
इससे पूर्व नर्सिंग स्टाफ को तनावरहित रखने के लिए एसएसबी हॉस्पिटल में एक सैशन का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें तनाव रहित रहने के गुर बताए गए।