November 26, 2024

पुलिस ने रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले चालकों के काटे चालान

Faridabad/Alive News: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार के दिन गलत लेन एवं गलत साइड में वाहन चलाने वाले चालकों के 1306 चालान और ड्राइविंग करते समय धूम्रपान कर ट्रैफिक वोलेशन करने वाले चालकों के 111 चालान काटे और जुर्माना वसूला।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइविंग करते समय धूम्रपान करने, ऑटो चालकों, अंडरएज ऑटो चालकों वा अन्य वाहन चालकों के रॉन्ग साइड व रॉन्ग लेन चालान काटकर उन्हें आर्थिक धन से दंडित किया है। डीसीपी ट्रैफिक के दिशा निर्देश व एसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस ने यह विशेष अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान गलत लाइन में वाहन चलाने वाले 1306 वाहन चालकों के चालान काटे जुर्माना लगाया है। जिसमें ड्राइविंग करते समय धूम्रपान कर ट्रैफिक वोलेशन करने पर चालकों के 111 चालन काटे हैं।

वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसलिए सभी वाहन चालक अपनी दिशा तथा अपनी लाइन में गाड़ी चलाएं ताकि अपने तथा अपने साथ चलने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर व लाईट चैक किए गए हैं ताकि दुर्घटना के प्रति सचेत रहा जा सके। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का पालना करने के लिए जागरूक किया।