November 24, 2024

डीसीपी ने औपचारिक निरीक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को दी शाबाशी

Faridabad/Alive News : डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने औपचारिक निरीक्षण के दौरान सेक्टर-31 थाने के कामकाज और सफाई की जांच की और थाने में साफ-सफाई और रिकॉड सही पाए जाने पर डीसीपी ने थाने के पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने थाना सेक्टर-31 का औपचारिक निरीक्षण किया जिसमें सभी अनुसंधान अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली और दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा थाना परिसर का निरीक्षण किया जिसमें रिकॉर्ड मेंटेन, माल खाना और मुलाजिमों के बैरिक की साफ-सफाई को देखकर प्रसन्न हुई और थाना प्रभारी की प्रशंसा की ओर प्रधान सिपाही अमित, सुरेंद्र, अजरुदीन, एमएचसी थाना प्रधान सिपाही उमेश व रिकॉर्ड कीपर एसपीओ उमेश को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी को किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वह बेझिझक उन्हें बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हर समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। अंत में डीसीपी ने थाना प्रभारी व अनुसंधान अधिकारियों की बैठक लेकर एरिया में कानून व्यवस्था कायम रखने तथा अवैध नशा व शराब तस्करी पर लगाम कसने संबंधित दिशा निर्देश दिए।