January 26, 2025

साइबर राहगीरी प्रोग्राम के तहत सीनियर सिटीजन को साइबर ठगों से बचाव के बारे में किया जागरूक

Faridabad/Alive News: सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम ने साइबर राहगीरी कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता वेन के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया। साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें तथा अपने अन्य साथियों को भी इसकी जानकारी प्रदान करें ताकि वह भी इस प्रकार साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बच सकें।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कल फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर राहगीरी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छात्रों व नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करके इससे बचाव के लिए आमजन को जानकारी प्रदान की। इसी के तहत सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता व उनकी टीम ने दो कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें एक कार्यक्रम उनके ऑफिस तथा दूसरा सीनियर सिटीजन क्लब सेक्टर 3 में आयोजित किया गया।

इंस्पेक्टर सविता ने वीडियो वेन पर वीडियो स्क्रीन के माध्यम से साइबर सिक्योरिटी के बारे में आमजन को जागरूक किया जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी बुजुर्ग लोगों को बीमा पॉलिसी अपग्रेड या उनकी पॉलिसी को रिन्यू करवाने या बंद हुई पॉलिसी को दोबारा से चालू करवाने का लालच देकर उनसे पैसों की मांग करते हैं और जागरूकता के अभाव में भोले भाले बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें उनके झांसे में आकर उन्हें अपनी सारी कमाई ठगा देते हैं।

इंस्पेक्टर सविता ने बताया कि यदि कभी भी ऐसे किसी भी प्रकार के साइबर अपराध के झांसे में न आएं और अपने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, एटीएम या ओटीपी की जानकारी साझा ना करें अन्यथा उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध का शिकार होने की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

साइबर हेल्पलाइन पर संपर्क करने से साइबर अपराधियों के खातों में गई राशि को तुरंत फ्रीज करवा दिया जाता है और राशि वापस पीड़ित के खाते में चली जाती है इसलिए किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें तथा अपने अन्य साथियों को भी इसकी जानकारी प्रदान करें ताकि वह भी इस प्रकार साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बच सकें।