Badhra/Alive News: बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से हलके के 35 गाँवो वासियों की महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करवाने के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपए की धनराशि जारी हो गई है। विधायक नैना चौटाला ने बताया की निजी कोष से हलके के 9 गाँवों के युवाओं को जिम, 4 गाँवों में ई-लाइब्रेरी और 7 गाँवों में पानी के टैंकर उपलब्ध करवाए जाएगें। उन्होंनें बताया की इसके अतिरिक्त बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के 15 गाँवों की विकास संबंधी वर्षों पुरानी मांगों पूरा करने के लिए भी आवश्यक बजट जारी हो गया है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा की जारी हुए बजट से हलके के 35 गाँवो के सैकड़ों लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि गांव दुधवा, बलकरा, श्यामकलां, मंदौली, पालड़ी, रामलवास, रामबास, गोविंदपुरा, चांदवास के युवाओं की बड़ी मांग को पूरा करते हुए निजी कोष से जिम का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलके के गांव आदमपुर डाढ़ी, रुदडौल, झोझु खुर्द, बलाली, महराणा, खेड़ी सनवाल और ढाणी गुजराण में ग्रामीणों द्वारा की गई मांग को पूरा करते हुए निजी कोष से ही पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा गांव-गांव में ई-लाइब्रेरी बनाने की मुहिम को बल देते हुए निजी कोष से ही बाढड़ा हल्के के गांव हुई, काकडौली हुक्मी, गोपालवास और बालरोड में ई-लाइब्रेरी शुरु करवाई जाएंगी।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हलके के गांव खेड़ी बुरा में दूषित जल भराव की बड़ी समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिए नाले का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ गांव मकडाना के ज्ञान केंद्र के अधुरे निर्माण भी पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव मौड़ी की फिरणी के निर्माण के लिए भी आवश्यक बजट जारी हो गया है, इसके अतिरिक्त गांव बलकरा की खस्ताहाल मुख्य चौपाल का पुनर्निर्माण भी जल्द करवाया जाएगा।
बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने बताया कि गांव मंदौला में पार्क निर्माण, गांव बधवाना में बस क्यु सेंटर और गांव आदमपुर के पंचायत भवन व गांव चांदवास के मुख्य चौक में टीन शेड निर्माण करवाने के लिए धनराशि जारी करवा दी गई है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा की गांव भारीवास में श्मशान घाट की चारदीवारी और पानी की टंकी तथा गांव जीतपुरा के राजकीय स्कूल में पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव शीशवाला तथा काकडौली हुक्मी के युवाओं की बड़ी मांग को पूरा करते हुए खेल मैदान की चारदीवारी करवाने के लिए आवश्यक धनराशि जारी हो गई है।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने आगे बताया कि गांव श्यामकलां, बिलावल तथा हड़ौदी में अनुसूचित जाति की चौपालों का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा गांव जगरामबास में राजकीय स्कूल वाले मुख्य रास्ते का निर्माण जल्द करवा दिया जाएगा ताकि बच्चों को स्कूल में आने-जाने के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो।