Entertainment/Alive News: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 2023 के मेट गाला शो की शुरुआत बेहद खूबसूरत सफेद गाउन को पहनकर की, भारतीय डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने इस गाउन को एक लाख मोतियों से तैयार किया है सफेद गाउन को पहनकर अपनी शानदार शुरुआत की थी आलिया अपने इस आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थीं, इस लुक को लेकर आलिया बहुत चर्चा में है
आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड कार्पेट पर फोटो क्लिक करवाते हुए और पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वीडियो में पैपराजी उन्हें ऐश्वर्या राय कहकर बुला रहे हैं। वीडियो में पीछे से साफ तौर पर पैपराजी की आवाज सुनी जा सकती है।
इस घटना के बाद लोगों को नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर की याद दिला दी थी, जहां पर भारतीय पैपराजी टॉम हॉलैंड, गिगी हदीद, जैंडेया और निक जोनस को गलत नामों से बुला रहे थे। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इन दोनों की तुलना कैसे हो सकती है, ऐश्वर्या को देखिए और उसके बाद आलिया को। वहीं एक और यूजर ने लिखा- वह बहुत निराश है। उसे गाला में किसने भेजा, क्या शर्म की बात है। कम से कम वे दीपिका, कंगना, ऐश और सोनम को तो भेज सकते थे।
एक लाख मोतियों से तैयार किया गया आलिया का गाउन
वहीं, आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इस व्हाइट गाउन के बारे में जानकारी साझा की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि यह गाउन एक लाख मोतियों से तैयार किया गया है। इस शो उन्होंने बताया की वह जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह दिखाई देंगे।