January 25, 2025

बारिश के बाद एक्शन मोड में नजर आए मंत्री, नालों का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ शहर के दौरे पर निकलकर सोमवार को अचानक हुई बरसात के दौरान शहर के मुख्य नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में कोई जलभराव की समस्या नहीं है और ना ही जलभराव से लोगों को समस्या नहीं आने दी जाएगी।

वहीं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सर्वप्रथम चंदावली स्थित डिस्पोजल का निरीक्षण किया, जहां मोटरे चलती हुई पाई गई। केबिनेट मंत्री शर्मा ने एक्सईएन पद्म भूषण और एसडीओ अमित कुमार को दिशा निर्देश दिए हैं कि वे बराबर शहर की साफ-सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था पर नजर रखें। ताकि लोगों को कहीं कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को नाले की सफाई के दिशा निर्देश देते हुए खुद मोहना रोड नाले पर खड़े होकर जेसीबी से नाले के बहाव में रही गंदगी की अड़चन को साफ करवाया।

इस दौरान ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य बृजलाल शर्मा और जोगेंद्र रावत, एमसीएफ के तकनीकी अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।