January 26, 2025

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा

Faridabad/Alive News: भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कारों (राष्ट्रीय पुरस्कार-2023) की घोषणा की गयी है। राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पुरस्कार सामान्यत राष्ट्र की वरिष्ठतम अथॉरिटी/अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पुरस्कार-2023 को तीन श्रेणियों में दिया जा रहा है।

यह पुरस्कार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां जो कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में है को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है इसके अतिरिक्त तकनीकी में उन्नत इकाइयों तथा निर्यात में उत्कृष्ट इकाइयों को भी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे। इसके अतिरिक्त कुछ राष्ट्रीय पुरस्कार महिला उद्यमियों के लिए तथा विशेष श्रेणी जैसे कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग उद्यमियों के लिए भी प्रदान किए जा रहे हैं।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के द्वारा पुरस्कार में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2023 है। पुरस्कार आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तथा नि:शुल्क है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए सतपाल, सहायक निदेशक, 9034266600 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम- विकास कार्यालय, करनाल से संपर्क किया जा सक