December 23, 2024

श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीमद् भागवत का आयोजन

Faridabad/Alive News : शास्त्री कालोनी सेक्टर-19 ओल्ड फरीदाबाद स्थित श्री बांके बिहारी जी मंदिर में संगीतमय चतुर्थ श्रीमद् भागवत कथा, अमृत वर्षा एवं भक्ति सत्संग का आयोजन किया गया। कथावाचक परम श्रद्धेय पं. चन्द्रिका शास्त्री जी महाराज पावन धाम चित्रकुट वाले हैं। भगवत कथा के दूसरे दिन बारह अवतार धु्रव चरित्र का गुणगान विस्तार से किया गया। कथा सात दिनों तक जारी रहेगी। कथा में आये भक्तजनों ने कथा का भरपूर आनन्द उठाया। जिसमें पूनम मित्तल व राकेश मित्तल इसके मुख्य यजमान रहे।

2

कथा में महिला मंडल एवं मंदिर कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण लाला चमन ला, चौ. बलजीत सिंह, चौ.जगबीर, रोशन लाल राणा, चौ. मामचन्द भगत, रामफूल सैनी, गंगाराम मेहता, आशीष अन्नपूर्णा, सुदेश गुलिहार, देवराज गोगिया, महेश कुकरेजा, शंकर पांचाल व मा. आर.के. यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।