January 24, 2025

जेईई मेन रिजल्ट के सेशन 2 में 43 स्टूडेंट्स ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

New Delhi/Alive News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2023 सेशन 2 का रिजल्ट आज 29 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। लगभग आठ लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार था। अगर अपने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है तो आप एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन के टॉपर्स की बात करें तो एनटीए की ओर से जारी जानकारी के अनुसार कुल 43 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किये हैं।सेशन 2 परीक्षा में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनरल एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से कल्लाकुरी सैनध श्रीमंत, कृष गुप्ता, नंदीपति साईं दुर्गा रेड्डी, मालपानी तुषार,डम्पाला पनेंद्र नाधा रेड्डी ने टॉप किया है। जनरल कैटेगरी में सिंगराजू वेंकट कौंडिन्य, ईशान खंडेलवाल, निपुण गोयल, वाविलला चिदविलास रेड्डी, बिकिना अभिनव चौधरी ने टॉप किया है।

ओबीसी एनसीएल कैटेगरी से आलम सुजय, सुथार हर्षुल संजयभाई, पुनुमल्ली लोहित आदित्य साईं, मृणाल श्रीकांत वैरागड़े, एनके विश्वजीत के साथ एससी कैटेगरी में देशांक प्रताप सिंह, कोमारापु विवेक वर्धन, अमृतापुडी मौर्य नंदन, अरिजीत मंडल, कपिल एवं एसटी वर्ग से धीरावत तनुज, उद्त्यवथ साईं लिखित, कुंसोत चंद्रशेन नायक, रामवथु ग्रेस एंजेल बाई ने टॉप रैंक हासिल की है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में नागपुर के रहने वाले मृणाल श्रीकांत, दिल्ली के रहने वाले आस्तिक नारायण, गाजियाबाद के मलय केडिया सहित अन्य लोगों ने जेईई मेन की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इस परीक्षा में मृणाल श्रीकांत ने ऑल इंडिया रैंक 3, मलय केडिया ने ऑल इंडिया रैंक 4, कौशल विजयवर्गीय ने ऑल इंडिया रैंक 5 रैंक हासिल की है।

जेईई मेन सेशन 2 कटऑफ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमन रैंक लिस्ट की कटऑफ 90.77 प्रतिशत, जनरल एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग की कटऑफ 75.62 प्रतिशत एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए 73.61 प्रतिशत निर्धारित की गयी है। इसके साथ ही एससी वर्ग के लिए 51.97 एवं एसटी वर्ग के लिए 37.23 फीसदी तय है।

जेईई मेन सेशन 2 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किया गया था। इसके बाद 19 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर की जारी की गयी थी। इसके बाद एनटीए की ओर से 24 अप्रैल को फाइनल प्रोविजनल लिस्ट जारी की थी। तबसे ही उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार था जो 29 अप्रैल को खत्म हो गया। एनटीए की ओर से 29 अप्रैल शनिवार को उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।