January 24, 2025

मई में घोषित होगा सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

Delhi/Alive News: वर्ष सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा में 38 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट मई में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने पर आप ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर जाँच सकेंगे।

रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको लॉग-इन क्रेडेंशियल जैसे रोल नम्बर, स्कूल नम्बर, डेट ऑफ बर्थ, एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा। आंकड़ों के मुताबिक सीबीएसई क्लास 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च एवं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गयी थीं। पिछले वर्ष सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 के रिजल्ट 22 जुलाई, 2022 को घोषित किये गए थे।जिन छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं दी हैं वे रिजल्ट जारी होने पर ऑनलाइन माध्यम से अपना परिणाम जाँच सकते हैं।

रिजल्ट की जाँच करने के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बता रहें हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपना परिणाम जाँच सकते हैं। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पर आपको 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। आपको जिस भी कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करना है उस पर क्लिक करें। अब आपको मांगी गयी जानकारी (लॉग-इन) क्रेडेंशियल दर्ज करना है। आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।