January 25, 2025

घर से लापता 20 वर्षीय लडकी को बरामद कर किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News: घर से लापता लडकी को बरामद करने का सराहनीय कार्य थाना बल्लभगढ की टीम पुलिस चौकी अग्रसैन प्रभारी प्रदीप कुमार की टीम ने किया है। गुमशादा लडकी 23 अप्रैल को घर से बिना बताए मथुरा, वृंदावन, आगरा घूमने चली गई थी। लीगल एडवाइजर के सम्मुख ब्यान अंकित कराकर वारसान के हवाले सकुशल किया गया। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशादा लडकी 23 अप्रैल को घर से बिना बताए कही चली गई थी। लडकी के परिजनों ने पुलिस चौकी में आकर लडकी के गुम होने की शिकायत दी जिस पर तुरंत मामला दर्ज कर लडकी की तलाश शुरु कर दी। लडकी को पुलिस टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से पलवल बस स्टैण्ड से सकुशल बरामद कर लिया गया है।

लडकी के बरामद होने की सूचना परिजनों को दी गई। लडकी से पूछताछ में सामन आया कि वह किसी को बिना बताए घर से मथुरा, वृंदावन, आगरा घूमने चली गई थी। जिसके लीगल एडवाइजर के सम्मुख ब्यान अंकित कराकर वारसान के हवाले सकुशल किया गया। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।