Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए व उनकी देखभाल के लिए परिजनों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए फरीदाबाद पुलिस के थाना खेडीपुल प्रबंधक की टीम ने नाबालिंग बच्चे को हनुमान नगर ढाबा कैलाशी से काम करते हुए रेस्क्यू किया है। जिसमें बच्चे की उम्र 14 वर्ष है। इसके साथ थाना सेक्टर-31 प्रबंधक की टीम ने घर से लापात एक 16 वर्षीय नाबालिंग लडकी की सूचना थाना पर प्राप्त हुई सूचन पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर नाबालिंग लडकी की तलाश शुरु कर दी।
लडकी को पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में सकुशल बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। दोनों बच्चों के परिजनों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और हिदायत देते हुए सकुशल बच्चों को परिजनों हवाले किया है। बच्चों के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया है।