January 24, 2025

मृत व्यक्ति का फर्जी खाता खोल, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का झांसा देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: फर्जी खाता खोलकर साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियो को साइबर फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियो को बडखल अभिमन्यु गोयत के मार्ग दर्शन में व साइबर थाना एनआईटी प्रबंधक बसंत कुमार के नेतृत्व में बैंक कर्मचारी द्वारा गिरफ्तार किया है। आरोपी एनसीआर में अब तक करीब 300 वारदातो को अंजाम दे चुके है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आजकल के आधुनिक दौर में सभी लोगों के द्वारा क्रेडिट कार्ड का प्रयोग ऑनलाइन व फिजीकल किया जा रहा है। यह गिरोह क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने व रिडिम पाइंट जोडने का झांसा देकर अलग अलग माध्यम से धोखाधडी करते है। इसी प्रकार की वारदातो को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपियो में आकाश, जगमोहन ओर प्रदीप का नाम शामिल है। आऱोपी आकाश रोहतक जिले की रामनगर कॉलोनी का, आरोपी जगमोहन नई दिल्ली के पंजाबी बाग के मदन पार्क के पास का, आरोपी प्रदीप नई दिल्ली के कंझावली जिले के गांव कराला का रहने वाला है। साइबर टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आकाश को रोहतक से आरोपी जगमोहन और प्रदीप को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

मामले में पूछताछ के लिए आरोपी जगमोहन और आकाश को अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर तथा आरोपी प्रदीप को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी जगमोहन ने शिकायतकर्ता मीनाक्षी के पास फर्जी फोन नम्बर से कॉल करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का झांसा देकर फर्जी बैंक खाते मे 49 हज़ार रुपए धोखाधड़ी से प्राप्त कर लिए। जिसकी शिकायत साइबर थाना एनआईटी में मीनाक्षी के द्वारा दी गई। जिस पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि खाता किसी नव दुर्गा इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड प्रो राइटर अशोक कुमार के नाम पर दिल्ली के करौल बाग में खुला हुआ था। जिसकी जांच की गई तो पता चला की खाता धारक अशोक कुमार की मृत्यु 2 अगस्त 2022 हो चुकी है। तथा कोटक बैंक में खाता 23 सितम्बर 2022 को खुलवाया गया था।

साइबर टीम ने आरोपी जगमोहन और आकाश से पूछताछ की जिसमें आरोपी आकाश से पात चला की आरोपी मृतक अशोक का दोस्त है। जिसने प्रदीप की सहायता से मृतक अशोक का खाता करौल बाग की कोटक बैंक में खाता खोला था। आरोपी जगमोहन पहलेकॉलिंग कम्पनी में 1 साल नौकरी कर चुका है। आरोपी जगमोहन ने फर्जी नम्बर से फोन कर शिकायतकर्ती को फर्जी फोन नम्बर से कॉल करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी जगमोहन तीसरे आरोपी की मदद् से आरोपी आकाश से मिला था।

मृतक के खाते में अब तक करीब 78 लाख रुपए का लेन देन हो चुका है। आरोपी प्रदीप से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिछले 4-5 साल से कोटक बैंक में काम कर रहा है। आरोपी ने मृतक के खाते को आरोपी आकाश से पॉलिसी खुलवाने के लिए खोला था। आरोपी ने एक अन्य और खाता खोल रखा है जिसकी जांच चल रही है। तीनो आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियो के अन्य साथियो की साइबर टीम लगातार तलाश कर रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।