January 26, 2025

जेईई मेंस टॉपर्स का एलान, कल से जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 ( Joint Entrance Examination, JEE Main 2023 session 2 Result) का रिजल्ट जारी चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन का आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। वहीं, कुछ देर में NTA टॉपर लिस्ट और ऑल इंडिया रैंक की भी घोषणा कर देगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके। वहीं, जेईई मेन 2023 अप्रैल सत्र में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नतीजे देखने के लिए परिणाम लिंक पर अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा।

एनटीए जेईई मेन जनवरी सत्र 2 की परीक्षा 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी। वहीं, पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी, 1 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी। बता दें कि जनवरी सेशन में 20 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं।

जेईई मेंस में अधिकतम 2.5 लाख रैंक लाने वाले कैंडिडेट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि जेईई एडवांस परीक्षा वे सिर्फ दो ही बार दे सकते हैं और इन दोनो वर्षों में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी की ओर से किया जाएगा।