Faridabad/Alive News: सेवा के अधिकार के तहत शहर भर में सीवर के खुले मैन हॉल को बंद करने के कार्य में नगर निगम अधिकारी लापरवाह नज़र आ रहे है। शहर के मुख्य मार्ग से लेकर सेक्टर, कॉलोनी में सीवर के खुले मैन हॉल दुर्घटना का कारण बन रहे है।
दरअसल, सेक्टर 23 की मैन सड़क, ओल्ड रेलवे स्टेशन के सामने और नीलम पर सीवर के ढक्कन बिल्कुल क्षतिग्रस्त हैं। जिससे आवागमन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीवर के टूटे ढक्कनों के कारण कुछ दुपहिया चालक हादसों के शिकार भी हो रहे हैं और ज्यादातर स्थानों पर खुले मैन हॉल जाम का भी कारण बन रहे हैं।
कैप्शन: नीलम चौक पर टूटा हुआ सीवर का ढक्कन
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
स्थानीय निवासी अजय भाटिया का कहना था कि ओल्ड फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन के सामने से उन्हें हर रोज अपनी ड्यूटी के लिए जाना और आना पड़ता है लेकिन रेलवे स्टेशन की सड़क पर टूटे हुए सीवर के ढक्कन जाम का कारण तो बने ही रहे है ये दुपहिया वाहनों के लिए मौत का कारण बन सकते है। अक्सर वहां से गुजरते समय देखा गया है कि दुपहिया वाहन समेत चालक दुर्घटना ग्रस्त हो गए है। और उसे बचाने के लिए आस-पास की मार्किट के लोग सहयोग के लिए आते है। नगर निगम के अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क को साफ-सुथरा, सीवर के ढक्कन की मरम्मत के साथ-साथ अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए।
स्थानीय निवासी प्रदीप का कहना है कि संजय कॉलोनी में श्याम होटल से अंदर जाने वाली सड़क पर लोगों ने खुले सीवेरके मैन हॉल को जुगाड़ से टूटे ढक्कन से ढककर बंद किया हुआ है। रात के समय सड़क पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण अँधेरा रहता है। टूटे ढक्कन के कारण अक्सर नौकरी पेशा लोगों को गड्ढे में गिरते और उठते देखा है। इसकी शिकायत नगर निगम के शिकायत केंद्र पर भी की है परन्तु अधिकारी और कर्मचारी सीवर के ढक्कन को बदलने के लिए तैयार नहीं है।