Faridabad/Alive News: बाढड़ा से होकर गुजरने वाली दादरी-लोहारू मुख्य सड़क मार्ग का कस्बा क्षेत्र में पुनर्निर्माण करवाया जाएंगा। सड़क के पुनर्निर्माण कार्य के लिए टेंडर इत्यादी आवश्यक कार्रवाई को पुरा कर लिया गया हैं। जल्द ही बाढड़ा बाजार के इस मुख्य हिस्से में क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण का काम शुरु हो जाएगा जिससे कस्बें के दुकानदारों के साथ-साथ आमजन को सहुलियत होगीं। यह जानकारी बाढड़ा हल्के से विधायक नैना सिंह चौटाला ने दी।
बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने शुक्रवार को हल्के के उमरवास, चंदेनी, भाण्डवा, निमड़-बडेसरा, काकडौली सरदारा सहित आधा दर्जन से भी अधिक गांवों का दौरा किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक नैना चौटाला ने ग्रामीण सभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ गांव वासियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जल्द समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ विधायक नैना सिंह चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव उमरवास में अपने निजी कोष से 10 जरूरत महिलाओं को सिलाई मशीन और 5 महिलाओं को आर्थिक सहायता के रुप में चैक वितरित किए।
गांव उमरवास और चंदेनी में ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि बाढ़डा हल्का वासियों ने सदैव हमारा साथ दिया है। इस क्षेत्र की बदौलत ही आज जजपा सरकार में भागीदार हैं। इसलिए बाढड़ा का चहुंमुखी विकास करवाना उनका एकमात्र ध्येय और कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गत साढ़े तीन वर्षों में बाढड़ा के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। आगामी समय में भी इस क्षेत्र के विकास कार्यों में ओर अधिक तेजी लाई जाएंगी ताकि बाढड़ा विकास के दृष्टिकोण से अव्वल स्थान पर स्थापित हो।