Faridabad/Alive News: गुरुवार के दिन नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने चिमनीबाई धर्मशाला चौक के आसपास हो रहे अतिक्रमण और आरक्षित वेंडिंग जोन को हटाकर सफा कर दिया। इस तोड़फोड़ से काफी दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
हालांकि, नगर निगम ने दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दुकान देने के लिए 1 साल पहले करीब 1-1 लाख रुपए लिये थे। दुकान लगाने के लिए जगह को किराये पर दिया था। आज दुकानों पर निगम का बुलडोजर चलता देख सभी दुकानदार आक्रोश में आ गए और निगम अधिकारियों का जमकर विरोध किया। लेकिन विरोध के बाद भी वेंडिंग जोन में बनी सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर नगर निगम ने सरकारी तौर पर एक वेंडिंग जोन बनाया था। हालांकि अभी भी पार्क की दीवार के साथ इस वेंडिंग जोन को चलाने वाली एमसीएफ का बोर्ड लगा है। बोर्ड से साफ हो रहा है कि वेंडिंग जोन नगर निगम द्वारा आरक्षित है। इसमें हर महीने 25 सौ रुपए प्रत्येक दुकान का किराया अग्रीमेंट के हिसाब से जाता था। एक वेंडिंग जोन में 23 दुकाने लगी हुई थी। जिनका हर महीने 25 सौ रुपए किराया भी दिया जा रहा है। लेकिन निगम के बुलडोज़र के सामने किसी की एक नहीं चली और देखते ही देखते वेंडिंग जोन में बनी दुकाने मिट्टी में मिल गई।
वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले दुकानदार प्रदीप का कहना है कि 1 लाख में उन्होंने यह दुकान खरीदी है और हर महीने किराया भी दे रहे हैं। लेकिन बिना नोटिस के आज सभी दुकाने तोड़ दी है। यह हमारे साथ बहुत गलत किया जा रहा है।
वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले दुकानदार मनोज रावत का कहना है कि कमिश्नर यशपाल यादव ने वेंडिंग जॉन की घोषणा की थी जिसके बाद सभी ने ये दुकाने खरीदी थी जिन्हे आज नगर निगम द्वारा तोड़ा गया है।